top of page

गीता बजाज सोसाइटी, गीता बजाज संस्थान एवं कार्यकारिणी समिति

गीता बजाज बाल मन्दिर सोसाइटी, गीता बजाज बाल मन्दिर संस्थान एवं प्रबंध समिति (कार्यकारिणी समिति)

संस्था का प्रबंधन एक सोसायटी द्वारा किया जाता है जो  “सोसायटी अधिनियम 1958 (1860)”  के अंतर्गत पंजीकृत है.  गीता बजाज बाल मंदिर सोसायटी  में वर्तमान में लगभग 31 आजीवन सदस्य और 23 साधारण सदस्य हैं. सभी सदस्य मिलकर सोसायटी की आम सभा बनाते हैं,  जिसकी बैठक  प्रत्येक कैलेंडर वर्ष में कम से कम एक बार  होनी  आवश्यक है.  सोसायटी की आम सभा  की बैठक में  प्रबंधन समिति अथवा “कार्यकारिणी समिति”  का चुनाव  होता है  जिसका कार्यकाल 3 वर्ष का होता है.  इस कार्यकारिणी समिति में 9 निर्वाचित और 2  हुए सदस्य शामिल हैं.

IMG_0595.JPG

गीता बजाज बाल मन्दिर सोसाइटी, गीता बजाज बाल मन्दिर संस्थान एवं प्रबंध समिति (कार्यकारिणी समिति)

संस्था का प्रबंधन एक सोसायटी द्वारा किया जाता है जो  “सोसायटी अधिनियम 1958 (1860)”  के अंतर्गत पंजीकृत है.  गीता बजाज बाल मंदिर सोसायटी  में वर्तमान में लगभग 31 आजीवन सदस्य और 23 साधारण सदस्य हैं. सभी सदस्य मिलकर सोसायटी की आम सभा बनाते हैं,  जिसकी बैठक  प्रत्येक कैलेंडर वर्ष में कम से कम एक बार  होनी  आवश्यक है.  सोसायटी की आम सभा  की बैठक में  प्रबंधन समिति अथवा “कार्यकारिणी समिति”  का चुनाव  होता है  जिसका कार्यकाल 3 वर्ष का होता है.  इस कार्यकारिणी समिति में 9 निर्वाचित और 2  हुए सदस्य शामिल हैं.

कार्यकारिणी समिति

S No
Name
Designation
1
श्री रवि कुमार गुप्ता
अध्यक्ष
2
श्री गुरदेव सिंह सौंई
मंत्री
3
श्री प्रशान्त शर्मा
सदस्य
4
श्री राजेश पाटनी
कोषाध्यक्ष
5
सुश्री प्रीती खन्ना
सदस्या
6
सुश्री कमल पानगड़िया
सदस्या
7
सुश्री सोनल सुराणा
सदस्या
8
सुश्री निलिमा जैन
सदस्य
9
सुश्री कुलजीत सौंई
सदस्या
10
श्री रवि खण्डेलवाल
सहवरित सदस्य
11
श्री रुपिन काला
सहवरित सदस्य
bottom of page