top of page

शैक्षणिक एवं गैर- शैक्षणिक गतिविधियाँ / उपलब्धियां

शैक्षणिक उपलब्धियाँ

  1. सत्र 2023 - 2024 में उच्च माध्यमिक बोर्ड (12 वीं) परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहा, और लगभग  प्रतिशत छात्र छात्राओं ने इतिहास, भूगोल, हिंदी, हिंदी-साहित्य, गृहविज्ञान, राजनीति विज्ञान  आदि विषयों में विशेष योग्यता हासिल की. सत्र 2023 - 2024 में कक्षा 5वी, 8वी, 10वी व 12वी की बोर्ड परीक्षा का परिणाम उत्कृष्ट व गुणात्मक रहा.

  2. विद्यालय में शैक्षणिक गुणवत्ता बनाए रखने हेतु, खास कर बोर्ड परीक्षार्थियों के लिए, अतिरिक्त कक्षाएं लगाई जाती है एवं समय-समय पर बच्चों की प्रगति से संबंधित शिक्षक-अभिभावक मीटिंग PTM का आयोजन किया जाता है.

  3. राज्य सरकार के द्वारा विद्यालय को कक्षा LKG से 8 तक अंग्रेजी माध्यम शिक्षण की मान्यता प्रदान की गई और सत्र 2022-23 से LKG से चौथी कक्षा  तक, 2023 – 2024 में पांचवीं कक्षा तक तथा 2023 – 2024 में छठी कक्षा तक छात्र-छात्राओं को प्रवेश दिया गया है.

  4. फरवरी 2025 से विद्यालय में अंग्रेजी व हिन्दी माध्यम (कक्षा LKG से 12वी तक) के विधार्थियों को डिजीटल बोर्ड के माध्यम से पढ़ाया जाता है ताकि विधार्थियों के शिक्षण में नवीनता आ सके.  

 

पाठ्येतर गतिविधियाँ / उपलब्धियां

  1. 16 फरवरी 2025 में विद्यालय का वार्षिकोत्सव अत्यंत उत्साह एवं बड़ी धूमधाम के साथ आयोजित किया गया. जिसमें विद्यालय के 70 बच्चों ने भाग लेकर कार्यक्रम को सफल बनाया । जिसके मुख्य अतिथि श्रीमती कृष्ण जसदेव, श्री प्रेमसिंह टुंकलिया व श्री पी.सी शर्मा रहे.

  2. मार्च 2025 को कक्षा 12 के बोर्ड परीक्षार्थियों का आशीर्वचन के साथ विदाई समारोह सम्पन्न हुआ.

  3. 04 मार्च 2025 को  CWC द्वारा हमारे विधालय के कक्षा 6 से 8 तक के विधार्थियों को Health Awareness के संबंध में पोस्ट सर्वे करवाया गया । CWC के तहत विगत दो वर्षों से नियमित रूप से हमारे विधाथियों को Health Awareness के बारे में जागरूक किया जा रहा है एवं समय-समय पर Health Checkup Camp के केम्प का आयोजन किया जाता है.

  4. इसके अतिरिक्त प्रतिवर्ष शिवरात्रि , बसंत पंचमी. जन्माष्टमी, विद्यालय स्थापना दिवस, स्वतंत्रता दिवस एवं गणतंत्र दिवस कार्यक्रम विद्यालय में मनाये जाते हैं.

  5. स्टाफ संवर्धन कार्यक्रम के अंतर्गत जून 2023 में विद्यालय के अध्यापकों एवं अध्यापिकाओं के शैक्षणिक उन्नयन के लिए चार दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया.

  6. अगस्त 2024 में विद्यालय में तम्बाकू निषेध दिवस मनाया गया जिसमें बच्चों के द्वारा रंगीन पोस्टर बनाए गए, और साथ ही तंबाकू से होने वाली हानि के विषय में छत्रों को जागरूक किया गया.

  7. सितंबर 2024 को विनोवा भावे ज्ञान मंदिर द्वारा आयोजित निबंध प्रतियोगिता में विद्यालय के छात्रों को प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान हासिल हुआ और इन्हें क्रमशः 700/- रूपये, 500/- रूपये और 400/- रूपये  की पुरस्कार राशि एवं प्रशस्त्रि पत्र प्राप्त हुए.

  8. सितंबर 2024 में ही विद्यालय के छात्र छात्राओं ने भारत विकास परिषद द्वारा आयोजित प्रश्नोत्तरी में जूनियर वर्ग में प्रथम स्थान व सीनियर वर्ग में तृतीय स्थान हासिल किया.

  9. अक्तूबर 2024 में भारत विकास परिषद द्वारा आयोजित प्रांतीय स्तरीय स्तर प्रतियोगिता में जिला अलवर (भिवाड़ी) में विद्यालय के छात्र छात्राओं ने भाग लिया.

  10. अक्तूबर 2024 में ही भारत विकास परिषद एवं इटरनल हॉस्पिटल के संयुक्त तत्वावधान में हेल्थ अवेयरनेस कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें छात्राओं को सर्वाइकल कैंसर के विषय में जागरूक किया गया.

  11. 29 सितम्बर से 02 अक्टूबर 2024 तक चार दिवसीय गांधी शिविर का आयोजन किया गया जिसके मुख्य अतिथि डॉ. बी.एम शर्मा, भूतपूर्व कुलपति, कोटा विश्वविद्यालय, श्रीमती मंजू शर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी, जयपुर थे. गांधी शिविर के अंतर्गत बालक-बालिकाओं द्वारा श्रमदान, सफाई, हस्तशिल्प कार्य संपन्न होते है तथा विभिन्न प्रकार की वस्तुएं अधिगम के माध्यम से बनायी जाती है, जैसे सर्फ़, साबुन, मंगोड़ी, पापड़, मोमबत्ती, अचार आदि. साथ ही अंतर्विद्यालयी विभिन्न प्रतियोगिताएँ रखी जाती है.

  12. दिनांक 04 अगस्त 2025 को  विद्यालय में विद्यालय की संस्थापिका पूज्य गीता दीदी की पुण्य तिथि (04 अगस्त 2025) के अवसर पर अंतर्विद्यालय भजन प्रतियोगिता कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें लगभग 20 से 25 विद्यालयों के छात्रों द्वारा अपनी सुन्दर प्रस्तुतियां दी जाती है, और विजेता विद्यालय को चल वैजन्ती प्रदान की जाती है.

  13. फरवरी 2024 में विनोबा ज्ञान मंदिर द्वारा निबंध प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमे विद्यालय के छात्र छात्राओं ने प्रथम और द्वितीय स्थान हासिल किये, और इनके लिए इन्हें प्रशस्ति पत्र व नगद राशि 400 /- रूपये तथा 700 /- रूपये पुरस्कार के रूप में प्रदान की गई.

  14. दिनांक 05 मई 2025 से 15 मई 2025 तक विद्यालय में अंग्रेजी माध्यम का Summer Camp का आयोजन किया गया जिसमें भाग लेने वाले विधार्थियों को Calligraphy, Art & Craft, Drawing, Dance, मेंहदी, योगा के बारे में सिखाया गया.

  15. नवंबर 2022 से “जसदेव सिंह मेमोरियल ट्रस्ट” के सौजन्य से विद्यालय में मिड-डे मील अर्थात दोपहर के भोजन की व्यवस्था शुरू की गई जो कि वर्ष पर्यंत चलेगी.

 

छात्रवृत्तियाँ और पारितोषिक

विद्यालय में मेधावी छात्र-छात्राओं को प्रबन्ध समिति की ओर से छात्रवृत्तियां समय समय पर दी जाती रही है , किन्तु इस वर्ष से “गीता बजाज–जसदेव सिंह स्मृति स्कॉलरशिप” योजना के तहत छात्रवृत्ति में गुणात्मक व संख्यात्मक वृद्धि की गयी है जो यहाँ पढ़ने वाले छात्रों के हित में उठाया गया एक प्रेरक कदम है.

विद्यालय अपने वार्षिक दिवस पर छात्रों को ट्राफी, प्रमाण-पत्र, स्मृति चिह्न तथा नगद पुरस्कारों द्वारा सम्मानित करता है. इसके अतिरिक्त छात्रों को निम्न क्षेत्रों में उनकी विशेष उपलब्धयों के लिए भी सम्मानित किया जाता है.

  1. शैक्षिक श्रेष्ठता

  2. खेलकूद प्रतियोगिता

  3. सह शैक्षणिक गतिविधियाँ

  4. सर्वाधिक उपस्थिति

  5. विद्यालय का सर्वोत्तम छात्र

  6. विशिष्ट अनुशासनप्रिय छात्र

  7. खेल कूद सम्बन्धी गतिविधियाँ

bottom of page