top of page

विद्यालय प्रबंधन 

Prabhhakar Jha - website pic.jpeg

हमारे प्रधानाचार्य

सितम्बर 1998 का वह सुखद पल मेरे लिए  किसी आश्चर्य से कम नहीं था जब  मुझे इस प्रतिष्ठित संस्थान में भूगोल विषय के व्याख्याता पद पर नियुक्ति की सूचना मिली.  आज भी मैं स्वयं को अत्यंत सौभाग्यशाली मानता हूँ कि गत 28 वर्षो से इस  संस्थान  में सेवा का मुझे अवसर मिला है , जहां व्याख्याता से उप-प्रधानाचार्य  व वर्तमान  में 7 वर्षो से प्रधानाचार्य के पद पर  कार्यरत  हूँ. 

इस विद्यालय  में मैं ने बहुत कुछ  सीखा है.  यहां की सबसे बडी विशेषता नैतिक  मूल्यों पर  आधारित शिक्षा है. यहाँ हर क्षेत्र  में पारदर्शिता एक धरोहर  के रूप  में विद्यमान  है. समाज के आर्थिक रूप से पिछड़े  वर्ग के लिए यह  विद्यालय किसी वरदान  से कम नहीं.

इस सेवा कार्य में मुझे अपने सहयोगी साथियों का भी भरपूर सहयोग मिल रहा है. सभी के सहयोग  से यह संस्थान प्रगति की ओर अग्रसर है. 

मुझे आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास  है कि हम हर तबके के बालक-बालिकाओं को उच्च स्तर की शिक्षा उपलब्ध करने के अपने लक्ष्य में अवश्य कामयाब होंगे.

प्रभाकर झा

विद्यालय प्रबंधन 

S No
Name
Designation
1
श्री रवि कुमार गुप्ता
अध्यक्ष
2
श्री गुरदेव सिंह सौंई
मंत्री
3
श्री राजेश पाटनी
कोषाध्यक्ष
4
श्री प्रशान्त शर्मा
सदस्या
5
सुश्री निलिमा जैन
सदस्या
6
सुश्री सोनल सुराणा
सदस्या
7
सुश्री कमल पानगड़िया
सदस्या
8
श्री रवि खण्डेलवाल
सदस्या
9
सुश्री अनिता भार्गव
सदस्या
10
श्री राम प्रकाश चौधरी
सहवरित सदस्य
11
श्री प्रभाकर झा
प्रधानाचार्य (पदेन सदस्य)
12
श्री सुनील कुमार शर्मा
शिक्षक प्रतिनिधि
13
जिला शिक्षा अधिकारी, (मुख्यालय) माध्यमिक जयपुर
विभागीय प्रतिनिधि
14
श्री हरेन्द्र प्रसाद
अभिभावक प्रतिनिधि
15
श्री नीतिश कुमार
पूर्व छात्र प्रतिनिधि

प्रभाकर झा

loader,gif

School Faculty

S No
Name
Designation
1
Sh Prabhakar Jha
Principal
2
Sh Sunil Kumar Sharma
Lecturer
3
Sh Durgesh Mohan Sharma
Lecturer
4
Sh Sandeep Kumar Sharma
Senior Teacher
5
Ms Meena Dave
Teacher
6
Ms Usha Tiwari
Teacher
7
Ms Pinki Sharma
Teacher
8
Ms Neetu Sharma
Teacher
9
Ms Sunita Sharma
Teacher
10
Ms Vijay Laxmi
Teacher
11
Ms Nandini Sharma
Teacher
12
Ms Drishti Kriplani
Teacher
13
Sh Naval Kumar
Senior Teacher
14
Ms Khushboo Sharma
Teacher
15
Sh Rajan Singh Khinchi
Lecturer
16
Ms Kusum Sharma
Teacher
17
Ms Shilpi Juneja
Senior Teacher
19
Sh Rambabu Sharma
Accountant
20
Sh Suraj Karan Sharma
Steno Cum Computer Operator
bottom of page