top of page

विद्यालय की वार्षिक गतिविधियों का कैलेंडर 

प्रवेशोत्सव

22 जून से 31 जुलाई तक नूतन छात्र प्रवेशोत्सव मनाया जाता है.

 

प्रथम जाँच परीक्षा

 

अगस्त के अंतिम सप्ताह में विद्यालय द्वारा निर्धारित तिथि के अनुसार तीन दिवसीय प्रथम परीक्षा संपन्न होती है. परीक्षा समाप्ति के एक सप्ताह बाद अध्यापक-अभिभावक सम्मलेन का आयोजन किया जाता है जिसमे सभी बालक-बालिकाओं के अभिभावकों से उनकी प्रगति के बारे में संवाद होता है, अभिभावकों के सुझाव लिए जाते है तथा उन्हें बालक-बालिकाओं के प्रगति-पत्र दिए जाते है.

 

07 जुलाई-  विद्यालय स्थापना दिवस

 

07 जुलाई, विद्यालय का स्थापना दिवस है - इस दिन को छात्र उत्सव के रूप में मनाते है. संस्था की पूज्य संस्थापिका को नमन किया जाता है और उनके द्वारा किये गए सभी उत्कृष्ट कार्यो पर प्रकाश डाला जाता है. उनके संघर्ष एवं त्याग से प्रेरणा लेने की शिक्षा दी जाती है.

इसी के साथ गुरुपूर्णिमा के पावन दिवस पर गुरु के महत्त्व को जीवन में और अपने आदर्शों में उतारने के लिए विशिष्ठ अतिथियों के रूप में विद्वान जनों का व्याख्यान और उद्बोधन होता है, जिससे छात्र अपने जीवन में सकारात्मक दृष्टिकोण की ओर प्रेरित हो सके.

 

11 जुलाई - जनसंख्या दिवस

 

इस दिवस की सार्थकता एवं बदलते हुए परिवेश में बढ़ती हुए जनसंख्या विस्फोटक स्थिति से बालक-बालिकाओं को अवगत कराया जाता है, और बढ़ती हुई जनसंख्या के हानिकारक परिणामो की जानकारी दी जाती है.

 

03 अगस्त- पूज्य गीता दीदी की पुण्य तिथि

 

इस दिवस पर समस्त विद्यालय परिवार द्वारा उनको स्मरण करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की जाती है.  अंतर्विद्यालय भजन प्रतियोगिता का कार्यक्रम रखा जाता है.  ज़िला स्तर पर लगभग 20 से 25 विद्यालयों के छात्रों द्वारा अपनी सुन्दर प्रस्तुतियां दी जाती है, और विजेता विद्यालय को चल वैजन्ती प्रदान की जाती है.

 

स्वतंत्रता दिवस

 

यह राष्ट्रीय दिवस समस्त विद्यालय परिवार द्वारा बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है.  मुख्य अतिथि द्वारा झंडा-रोहण,मार्च-पास्ट, बालक-बालिकाओं द्वारा शारीरिक व्यायाम प्रदर्शन, सांस्कृतिक-कार्यक्रम, आदि गतिविधियां संपन्न होती हैं.

 

कृष्ण-जन्माष्टमी

 

यह उत्सव विद्यालय की परम्परा का निर्वहन करते हुए विशेष उत्सव के रूप में शुरू से ही मनाया जा रहा है. इस दिन भगवान श्रीकृष्ण के जीवन पर आधारित झाँकियाँ प्रस्तुत की जाती है, भावपूर्ण भजन, नृत्य और गायन भी प्रस्तुत किये जाते हैं.

 

05 सितम्बर शिक्षक दिवस

 

डॉ राधाकृष्णन के जन्म दिवस को शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है - इस अवसर पर विद्यालय की प्रबन्ध-समिति द्वारा शिक्षक सम्मान समारोह आयोजित किया जाता है.

 

14 सितम्बर हिन्दी दिवस

 

14 सितम्बर हिन्दी दिवस के रूप में मनाया जाता है. छात्रों को अपनी राष्ट्र-भाषा का महत्त्व समझाया जाता है, व इसे अपनाने के लिए प्रेरित किया जाता है.

 

गांधी जयंती शिविर

 

यह विद्यालय गांधी दर्शन से अनुप्रेरित राजस्थान की ऐसी एकमात्र संस्था है जहाँ स्थापना के दो वर्ष पश्चात् 1954 से ही साप्ताहिक गांधी जयंती शिविर का आयोजन लगातार किया जा रहा है . चार या पांच दिवसीय इस शिविर का प्रारम्भ गांधी-जयन्ती के चार दिन पहले से किया जाता है तथा समापन 02 अक्टूबर, गांधी जयंती को होता है.
 

इस अवधि के दौरान बालक-बालिकाओं द्वारा श्रमदान, सफाई, हस्तशिल्प कार्य संपन्न होते है है तथा विभिन्न प्रकार की वस्तुएं अधिगम के माध्यम से बनायी जाती है, जैसे सर्फ़, साबुन, मंगोड़ी, पापड़, मोमबत्ती, अचार आदि.  साथ ही अनेक अंतर्विद्यालयी प्रतियोगिताएँ भी रखी जाती है.

 

इस शिविर का दैनिक शुभारम्भ गांधी जी के पसन्दीदा भजन व सर्वधर्म प्रार्थना से किया जाता है .  प्रत्येक दिन व्याख्यान माला के अंतर्गत गांधीवादी विचारको के व्याख्यान से सभी लाभान्वित होते हैं.

 

द्वितीय परख

 

अक्टूबर के द्वितीय सप्ताह में प्रधानाचार्य द्वारा निर्धारित तिथियों में तीन दिवसीय द्वितीय परख परीक्षा संपन्न करायी जाती है.

 

14  अक्टूबर से 24  अक्टूबर (राज्य सरकार के आदेशानुसार निर्धारित तिथियों में)

 

दीपावली अवकाश  

 

14 नवम्बर बाल दिवस

 

14 नवम्बर बाल दिवस के अवसर पर बाल मेले का आयोजन किया जाता है.

 

10 दिसम्बर मानव अधिकार दिवस

 

10 दिसम्बर को विद्यालय में मानव अधिकार दिवस मनाया जाता है जिसके अंतर्गत छात्रों को मानव के अधिकारों के साथ-साथ कर्तव्यों का भी बोध कराया जाता है.

 

11 से 24 दिसम्बर (लगभग) (राज्य सरकार के आदेशानुसार निर्धारित तिथियों में)

 

स्थानीय अर्द्धवार्षिक परीक्षा

 

25 दिसम्बर से 06 जनवरी तक

 

विद्यालय में शीतकालीन अवकाश

 

जनवरी

 

द्वितीय सप्ताह में अर्द्धवार्षिक परीक्षा का परिणाम घोषित किया जाता है. साथ ही अध्यापक-अभिभावक संगम (P.T.M.) का आयोजन किया जाता है.

 

26 जनवरी गणतंत्र दिवस

 

यह राष्ट्रीय पर्व समस्त विद्यालय परिवार द्वारा बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है. मुख्य अतिथि द्वारा झंडा-रोहण, बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम, सांस्कृतिक-कार्यक्रम, देशभक्ति गीत, मार्च-पास्ट आदि गतिविधियों को संपन्न किया जाता है.

 

02 फरवरी बसंत पंचमी

 

विद्यालय में बसंतोत्सव बड़े धूमधाम से मनाया जाता है. इस दिन विद्या की देवी माँ सरस्वती की पूजा-अर्चना के बाद इनकी महत्ता पर प्रकाश डाला जाता है.

 

शिवरात्रि

 

विद्यालय की संस्थापिका गीता दीदी के जन्मदिवस के उपलक्ष में भजनों का आयोजन किया जाता है.

 

मार्च

 

माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक की बोर्ड परीक्षाये राज्य उच्च माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा संचालित की जाती हैं.

 

अप्रैल

 

24 अप्रैल से 10 मई तक स्थानीय  वार्षिक परीक्षा का आयोजन किया जाता है.
 

मध्य मई

 

वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित किया जाता है , साथ ही विद्यालय ग्रीष्म अवकाश के लिए बंद हो जाता है.

bottom of page