Estd: 7th July 1952
स्थापना 7 जुलाई 1952
1919-1995
Our Founder - Mrs Geeta Bajaj

ओ, साधना की देवी !
ओ, साधना की देवी !
तुझे प्रणाम !
जीवन कितना द्वन्द्व भरा,
है नहीं, बहुत आसान
चलते रहना, जलते रहना,
लक्ष्य बना जीवन का...
भीतर कितना दर्द छिपा है
कह लेती बस मन से मन का...
तार-तार सांसों का चुनकर
महल बनाया सुंदर -
स्वयं को स्वयं देती ढाढस
दीप-शिखा सी अविरल !
बनी प्रेरणा मूर्ति स्वयं ही
जो चाहे वो ले-ले
चाहे जितना मुँह-भर कर
भला बुरा ही कह ले...
कितनी एकाकी लगती है,
हर जलती-बुझती शाम -
ओ, साधना की देवी !
तुझे प्रणाम !!











